रंजन सोढ़ी को मिला लंदन ओलिंपिक का टिकट

सोमवार, 25 अप्रैल 2011 (17:41 IST)
भारत के डबल ट्रैप निशानेबाज रंजन सोढ़ी ने बीजिंग में सत्र के तीसरे विश्वकप में रजत पदक जीतने के साथ ही लंदन में 2012 में होने वाले ओलिंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

रंजन ने कुल 183 अंक जुटाने के साथ ही दूसरा स्थान प्राप्त किया। वह लंदन ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाले चौथे भारतीय निशानेबाज हैं। गगन नारंग, हरिओम सिंह और संजीव राजपूत पहले ही लंदन का टिकट हासिल कर चुके हैं।

रंजन 2008 के बीजिंग ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। खेलों के महाकुंभ से कुछ महीने पहले ही उन्होंने विश्वकप में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था लेकिन तब तक ओलिंपिक का कोटा पुल हो चुका था।

पंजाब के इस निशानेबाज ने ग्वांगझू एशियाई खेलों में निशानेबाजी में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक जीता था। रंजन ने लंदन ओलिंपिक के लिए कोटा स्थान हासिल करने के बाद कहा कि अब उनका सारा ध्यान ओलिंपिक में पदक जीतने पर है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें