रोजर फेडरर और राफेल नडाल में भिड़ंत

बुधवार, 22 जनवरी 2014 (22:20 IST)
FILE
मेलबर्न। रोजर फेडरर ने एंडी मरे को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल से होगा।

नडाल को उम्मीद के विपरीत क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव की कड़ी चुनौती का सामना पड़ा लेकिन स्पेन के इस खिलाड़ी की जीत के बाद फेडरर भी मरे को 6-3, 6-4, 6-7, 6-3 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश करने में सफल रहे।

स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी फेडरर ने पहले दो सेट में मरे को कोई मौका नहीं दिया लेकिन ब्रिटेन के खिलाड़ी ने तीसरा सेट टाईब्रेकर में जीतकर वापसी की कोशिश की। फेडरर ने हालांकि चौथे सेट में 5-3 की बढ़त बनाने के बाद अपनी सर्विस पर तीसरा मैच प्वाइंट हासिल किया और फिर 'एस' बनाते हुए सेट और मैच अपने नाम कर लिया।

फेडरर ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि एंडी ने अच्छा प्रदर्शन किया। उसने मुझे पर दबाव बनाया और दुर्भाग्य से मैं तीसरे सेट में मैच को खत्म नहीं कर पाया। मैं हालांकि जीत दर्ज करके अंतिम चार में जगह बनाकर खुश हूं।'

फेडरर ने लगातार 11वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है और वह अंतिम चार के मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी नडाल से भिड़ेंगे, जिन्होंने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में पिछले पांच मुकाबलों में उन्हें हराया है।

स्टेनिसलास वावरिंका के हाथों तीन बार के गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच की शिकस्त के बाद नडाल कोभी आज बुल्गारिया के दिमित्रोव को हराने के लिए जूझना पड़ा।

नडाल 3-6, 7-6, 7-6, 6-2 से जीत दर्ज करने में सफल रहे लेकिन इस दौरान उन्होंने बुल्गारिया के युवा खिलाड़ी को पहला सेट गंवाया जबकि तीसरे सेट में भी विरोधी खिलाड़ी सेट प्वाइंट हासिल करने में सफल रहा।

नडाल ने 22 वर्षीय विरोधी के खिलाफ शिकस्त के बाद स्वीकार किया, मैं काफी भाग्यशाली था। दूसरी तरफ जोकोविच को वावरिंका ने हराया जो सेमीफाइनल में टॉमस बर्डीच से भिड़ेंगे, जिससे यह तय है कि इन दोनों में से कोई एक अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए नडाल या फेडरर से भिड़ेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें