रोजाना उपयोग किए गए 600 से ज्यादा कंडोम

रविवार, 6 मार्च 2011 (20:53 IST)
पिछले साल अक्टूबर में राजधानी में आयोजित किए गए राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों ने खेलगाँव में रोजाना करीब 640 कंडोम उपयोग किए। दिल्ली सरकार के आँकड़ों में यह बात सामने आई है।

दिल्ली राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी ने कहा कि उन्होंने इन खेलों के दौरान खिलाड़ियों के बीच सुरक्षित यौन संबंधों को बढावा देने के लिए हिन्दुस्तान लेटेक्स फैमिली प्रमोशन ट्रस्ट (एचएलएफपीटी) और राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) की मदद से खेलगाँव में कंडोम की मशीनें लगवाई थीं।

सूचना के अधिकार के तहत दायर आवेदन के जवाब में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य निदेशालय ने कहा कि 11 दिवसीय राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान कुल 7680 कंडोम का उपयोग किया गया।

खेलों के दौरान 71 देशों से आने वाले करीब 6000 खिलाड़ी और अधिकारी खेलगाँव में रूके थे। अधिकारियों ने कहा कि खेलगाँव के अलावा प्रमुख होटलों, स्टेडियम और बाजारो में कंडोम मशीनें लगवाई गई थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें