ली को कोई मौका नहीं देना चाहता था : अजय

बुधवार, 27 अप्रैल 2011 (19:20 IST)
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई के हाथों कड़े मुकाबले में शिकस्त झेलने वाले अजय जयराम ने कहा कि वह इस मलेशियाई खिलाड़ी को हावी होने का कोई मौका नहीं देना चाहते थे इसलिए उन्होंने आक्रामकता को अपना हथियार बनाया।

अजय को इंडियन ओपन सुपर सिरीज बैडमिंटन के पहले दौर में ली के हाथों 37 मिनट में 19-21, 21-18 से शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने शीर्ष वरीय खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी।

चेन्नई में जन्में इस खिलाड़ी ने कहा कि मुझे ली खिलाफ दबदबा बनाना ही था क्योंकि अगर मैं उसे मौका देता तो वह बेहद आसानी से जीत जाता, इसलिए मैंने तेज शुरुआत की। इस युवा खिलाड़ी को इस बात का मलाल है कि उसके पास जीतने का अच्छा मौका था विशेषकर दूसरे गेम में जब उसने 18-15 की बढ़त बना रखी थी लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया।

दुनिया के इस 29वें नंबर के खिलाड़ी ने कहा मैंने अंत में काफी गलतियां की और वापसी करने का मौका गंवा दिया। मैं कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गया था जिससे मैंने अंक गंवा दिए। अजय ने कहा कि उन्हें पहले भी ली का सामना करने का इस मैच में फायदा मिला।

उन्होंने कहा मैं पिछले साल मलेशिया ओपन में भी उससे भिड़ा था। मुझे उस मैच में उसका सामना करने का इस मैच में फायदा मिला। लेकिन वह महान खिलाड़ी है और उसकी तेजी और वापसी करने की क्षमता काबिलेतारीफ है।

चेन्नई के इस खिलाड़ी ने कहा कि मैंने आज के मैच को किसी अन्य मैच की तरह लिया और अपने ऊपर दबाव नहीं बनने दिया। यही कारण है कि मैं उसे कड़ी टक्कर देने में सफल रहा। ली ने पिछले साले मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में इस भारतीय खिलाड़ी को 21-16, 21-13 से हराया था।

अजय ने कहा कि वह अब तीन से आठ मई तक होने वाली मलेशिया ओपन ग्रां प्री की तैयारी में जुटेंगे। उन्होंने कहा मैं अपने खेल पर कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा। इंडियन ओपन के बाद अब मैं अगले महीने होने वाले मलेशिया ओपन की तैयारी करूंगा, जहां मुझे इस बार भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें