शशिकिरण ने जीत का मौका गँवाया

गुरुवार, 28 जून 2007 (19:46 IST)
कृष्णन शशिकिरण ने एयरोसविट ओपन शतरंज टूर्नामेंट के नौवें दौर में सर्गेई कारजाकिन के खिलाफ जीत का मौका गँवाया और आखिर में उन्हें ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।

शशिकिरण फिर से टूर्नामेंट की सबसे रोमांचक बाजी से जुड़े लेकिन वह अपनी बढ़त का फायदा उठाने में नाकाम रहे।

कारजाकिन अभी हमवतन उक्रेनी खिलाड़ी वैसिली इवानचुक के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। इवानचुक ने लेनियर डोमिनगेज के साथ बाजी ड्रॉ खेली।

स्पेन के अलेक्सी शिरोव ने दिमित्री जांकोवेंको को हराकर खिताब का दावा बनाये रखा। उनके 5.5 अंक हैं जो कारजाकिन और इवानचुक से आधा अंक कम है। अब जबकि केवल दो दौर बचे हैं, तब खिताब के लिए मुकाबला इन तीनों के बीच ही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें