सानिया मिर्जा की एकल रैंकिंग में सुधार

सोमवार, 14 मई 2012 (17:36 IST)
FILE
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ताजा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में चार पायदान चढ़ी है जबकि युगल में उसे तीन पायदान का नुकसान हुआ है। सानिया पिछले सप्ताह 191वीं पायदान पर थी लेकिन आज जारी रैंकिंग में 187वीं पायदान पर हैं। युगल रैंकिंग में वह नौवें स्थान से खिसककर 12वें स्थान पर आ गई हैं।

शीर्ष तीन खिलाड़ियों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका, रूस की मारिया शारापोवा और पोलैंड की एग्निएज्का रेडवांस्का पहले तीन स्थान पर है।

मैड्रिड मास्टर्स में कल खिताबी जीत दर्ज करने वाले स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर एटीपी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए जबकि स्पेन के राफेल नडाल तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। सर्बिया के नोवाक जोकोविच पहले स्थान पर बने हुए हैं।

मैड्रिड मास्टर्स से भारत के अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस सातवें और रोहन बोपन्ना 12वें स्थान पर बने हुए हैं। महेश भूपति एक पायदान चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए।

भूपति और बोपन्ना की जोड़ी मैड्रिड मास्टर्स के सेमीफाइनल में हार गई थी जबकि पेस और उनके चेक जोड़ीदार राडेक स्टीपानेक को क्वार्टर फाइनल में ही पराजय झेलनी पड़ी थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें