थोडमसिंह शानदार हैट्रिक कर स्पोर्टिंग क्लब डी गोवा को 121वें ओसियान डूरंड कप के सेमीफाइनल में पहुँचाया, जबकि जेसीटी ने अपने मुकाबले में एयर इंडिया को 1-0 से शिकस्त दी।
थोडम की मदद से स्पोर्टिंग क्लब डी गोवा ने ग्रुप बी के क्वार्टर फाइनल मैच में टाटा फुटबॉल अकादमी को 3-0 से रौंदा, जिससे वह अपने गुप में जेसीटी के बाद दूसरे स्थान पर रहा।
जेसीटी ने अन्य मैच में एयर इंडिया पर 1-0 से जीत दर्ज की। जेसीटी की तरफ से बलदीपसिंह ने 71वें मिनट में 30 गज की दूरी से विजेता गोल दागा।
थोडम ने 39वें मिनट में और फिर 58वें मिनट में टीएफए के गोलकीपर जगरूप सिंह को चौंकाते हुए गोल दागा। इसके बाद उन्होंने नौ मिनट बाद गोल कर हैट्रिक की।
जेसीटी पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुका था, इसलिए उसने एयर इंडिया के खिलाफ कोई जल्दबाजी नहीं की।