महाराष्ट्र की स्वाति विदप ने सब जूनियर राष्ट्रीय तैराकी एवं डाइविंग चैंपियनशिप के पहले दिन 213.85 अंकों के साथ नया मीट रिकार्ड बनाते हुए इस स्पर्धा का स्वर्ण जीता।
स्वाति ने कर्नाटक की एन दिव्या द्वारा पिछले वर्ष बनाए गए 199.20 अंकों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। स्वाति ने यह रिकॉर्ड तीन हाई बोर्ड डाइविंग स्पर्धा में बनाया।
महाराष्ट्र की लड़कियों ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक समेत तीन पदकों पर कब्जा जमाया।
स्वाति के अलावा एक और स्वर्ण हरूतिका शरीराम ने एक हाई बोर्ड स्पर्धा में 314.05 अंकों के साथ जीता, जबकि रूपाली शिंदे ने इसी स्पर्धा में 269.75 अंकों के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया।