हॉकी में भारत की अच्छी शुरूआत

गुरुवार, 18 अक्टूबर 2007 (21:09 IST)
भारत ने पुरुषों के सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय हॉकी चैलेंज 2007 में अपने अभियान की शानदार शुरूआत करते हुए हांगकांग को 11-0 से रौंद दिया।

डेल्टा स्टेडियम में खेले गए मैच में विरोधी टीम के पास भारत के हमलों का कोई जवाब नहीं था। इस जीत से भारत को पूरे तीन अंक मिले।

पूल बी के अपने अगले मैच में भारत शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। छह देशों के इस टूर्नामेंट में मेजबान सिंगापुर ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया को पूल ए में रखा गया है।

दोनों पूल में चोटी पर रहने वाली टीमें रविवार को खिताब के लिए भिड़ेंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें