इंडिया इलेवन का सिरीज पर कब्जा

बुधवार, 16 अप्रैल 2008 (15:21 IST)
जी विग्नेश के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत भारतीय एकादश ने बुधवार को रात यहाँ विश्व एकादश को दस रन से हरा कर आईसीएल के ट्वेंटीज वर्ल्ड सिरीज खिताब पर कब्जा कर लिया।

भारतीय एकादश ने 20 ओवर में आठ विकेट खो कर 148 रन बनाए और विश्व एकादश को जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य दिया। प्रतिद्वंद्वी टीम को भारतीय एकादश के गेंदवाजों ने पाँच विकेट पर 138 रन पर रोक दिया और दस रनों से मैच अपनी झोली में डाल ली।

विग्नेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 57 रन बनाए। उनकी इस पारी में पाँच चौके और तीन छक्के शामिल हैं। बाद में गेंद से भी कमाल दिखाते हुए विग्नेश ने दो विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।

विश्व एकादश की ओर से डेमियन मार्टिन ने 48 गेंदों में 60 रन बनाए। उनकी पारी में दस चौके और एक छक्का शामिल है। मार्टिन के बाद लू विंसेट (28) के अलावा किसी अन्य बल्लेवाज ने कमाल नहीं दिखाया।

इससे पहले भारतीय एकादश के कप्तान आर सतीश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

दोनो टीमों का संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार रहा:
भारतीय एकादश : 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन। जी विग्नेश 57, खलील 34, यू चंदाना 31 रन पर दो विकेट।
विश्व एकादश : बीस ओवर में पाँच विकेट पर 138 रन, मार्टिन 60, विंसेट 28, विग्नेश 28 रन पर दो विकेट।

वेबदुनिया पर पढ़ें