सिर्फ 5 मिनट में डूब गए 3 लाख करोड़ रुपए, अमेरिकी बाजार में आई गिरावट से चीन, जापान और भारतीय शेयर बाजार में हड़कंप..
इस गिरावट के साथ इसने 33,798.13 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। निफ्टी ने भी भारी गिरावट के साथ शुरुआत की। इसने 263.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,196.65 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।
निफ्टी-50 पर ओएनजीसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और गेल के शेयर हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे। इंडिया बुल्स हाउसिंग लिमिटेड के शेयर, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और यस बैंक के शेयर लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे। अमेरिकी मार्केट में हलचल मच गई। इसका असर एशियाई बाजार पर भी देखने को मिला।
एशियाई बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिली, वहीं डॉलर के मुक़ाबले रुपया भी लगातार गिरा। आज रुपया फिर 9 पैसे कमज़ोर होकर 74.30 पर खुला और ये गिरावट जारी है। कारोबार के दौरान यह 74.47 के नए निम्नतम स्तर पर पहुंच गया।
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार ने कारोबार की तेज शुरुआत की थी। दिनभर बाजार ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसके चलते घरेलू शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ बंद होने में कामयाब हुए। सेंसेक्स 461.42 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस बढ़त के साथ यह 34760.89 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा था। निफ्टी में भी जबरदस्त रफ्तार देखने को मिली थी 159.10 अंकों की तेजी के साथ यह 10460.10 के स्तर पर बंद हुआ था।