शुरुआती कारोबार में उछला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में रही तेजी

शुक्रवार, 2 नवंबर 2018 (12:25 IST)
मुंबई। कच्चे तेल में गिरावट, रुपए में तेजी और विदेशी निवेशकों की लिवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 413 अंक मजबूत हो गया। निफ्टी भी 10500 अंक के पार हो गया। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध के नरम पड़ने के संकेतों के बाद अधिकांश एशियाई बाजार सकारात्मक रहे। घरेलू बाजारों को इससे भी समर्थन मिला।


बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 413.15 अंक यानी 1.20 प्रतिशत मजबूत होकर 34845.15 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 122.85 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की बढ़त लेकर 10,503.30 अंक पर रहा। कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल के 3.48 प्रतिशत गिरकर सात महीने के निचले स्तर 72.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ जाने से बाजार की धारणा को बल मिला।

इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए की तेजी से भी इसे समर्थन मिला। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन के साथ बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ने के बयान के बाद वॉल स्ट्रीट बृहस्पतिवार को बढ़त में बंद हुआ, जिससे शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अधिकांश एशियाई बाजारों में तेजी रही।

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 348.75 करोड़ रुपए की शुद्ध लिवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 509.17 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की। एशियन पेंट्स, यस बैंक, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनीलिवर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 5.80 प्रतिशत तक चढ़ गए।

एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में हांगकांग का हैंग सेंग 2.37 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.21 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.70 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.13 प्रतिशत बढ़त में रहे। अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज बृहस्पतिवार को 1.06 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी