कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल के करीब सात प्रतिशत गिरकर एक साल के निचले स्तर पर आ जाने के बाद शेयर के चढ़ जाने से निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी। रुपए के मजबूत होकर 72 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच जाने तथा एशियाई बाजारों के मिश्रित संकेतों ने भी बाजार की धारणा प्रभावित की। बीएसई के समूहों में तेल एवं गैस, सार्वजनिक कंपनियां, धातु और बैंकिंग के शेयर 3.26 प्रतिशत तक चढ़ गए।
तेल कंपनियों के शेयर 9.39 प्रतिशत तक मजबूत हुए। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 494.95 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 335.78 करोड़ रुपए के शुद्ध लिवाल रहे।