इसके कारण बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 424.61अंक फिसलकर 36,546.48 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 125.80 अंक लुढ़ककर 10,943.60 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 1.40 प्रतिशत गिरकर 14,328.81 अंक पर और स्मॉलकैप 0.89 प्रतिशत उतरकर 13,656.75 अंक पर रहा।
टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जेगुआर लैंड रोवर इकाई की बिक्री में गिरावट की वजह से करीब 27 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। शेयर बाजार बंद होने के बाद गुरुवार को कंपनी ने वित्तीय लेखा-जोखा पेश किया जिसका शुक्रवार को शेयर बाजार पर असर देखा गया। इसके कारण कंपनी के शेयर में 17.28 प्रतिशत की भारी गिरावट हुई।
वाहन बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के तिमाही तिमाही मुनाफे में गिरावट आने से भी दबाव बना है। महिंद्रा का शेयर 2.64 प्रतिशत लुढ़क गया। टाटा मोटर्स और महिंद्रा में हुई बिकवाली के कारण बीएसई का ऑटो समूह 3.37 प्रतिशत गिर गया। गिरने वाले अन्य समूहों में धातु 3.42 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.72 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 1.94 प्रतिशत, पॉवर 1.90 प्रतिशत और बैंकिंग 0.96 प्रतिशत शामिल हैं।