मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच ऊर्जा एवं दूरसंचार कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 193.56 अंक की छलांग लगाकर 36,636.10 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.55 अंक की तेजी के साथ 11,053.00 अंक पर बंद हुआ।
बाजार में निवेश धारणा आज शुरू से मजबूत रही जिससे सेंसेक्स बढ़त में 36,544.86 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 36,666.47 अंक के दिवस के उच्चतम और 36,456.82 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ 36,636.10 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियां तेजी में और 13 गिरावट में रहीं। बीएसई में सिर्फ ऑटो समूह के सूचकांक में गिरावट रही।
निफ्टी भी शुरुआत में तेजी के साथ 11,024.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,062.30 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,998.85 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 0.60 प्रतिशत की तेजी में 11,053.00 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियां तेजी में और 21 गिरावट में रहीं, जबकि दो कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझोली कंपनियों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.49 प्रतिशत यानी 71.89 अंक की बढ़त में 14,866.19 अंक पर और स्मॉलकैप 0.97 प्रतिशत यानी 139.76 अंक की तेजी के साथ 14,556.67 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 2,850 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 151 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे, जबकि 1,673 कंपनियों में तेजी और 1,026 कंपनियों में गिरावट रही।