बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर 516.76 अंक अथवा 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,230.99 अंक पर चल रहा था। कारोबार के दौरान यह 40,254.35 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा।
इसी तरह एनएसई निफ्टी 149 अंक अथवा 1.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,071.80 अंक पर चल रहा था और कारोबार के दौरान यह पहली बार 12,081.85 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में हीरो मोटो कॉर्प, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, कोल इंडिया, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में पांच प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई।