मुंबई। विदेशों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत में तेज उछाल और घरेलू स्तर पर बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों में बिकवाली से बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को 72.98 अंक यानी 0.19 प्रतिशत लुढ़ककर 38,750.13 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.40 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,552.50 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई का सेंसेक्स 117.99 अंक की तेजी के साथ 38,941.10 अंक पर खुला और दोपहर बाद 39 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 39,021.84 अंक पर पहुंचने में कामयाब रहा, लेकिन कच्चे तेल की कीमत में तेजी लौटने से बाजार में बिकवाली हावी हो गई। सेंसेक्स 38,684.85 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद गत दिवस की तुलना में 72.98 अंक ऊपर 38,750.13 अंक पर बंद हुआ।
मझौली और छोटी कंपनियों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.41 प्रतिशत चढ़कर 14,553.88 अंक पर और स्मॉलकैप 0.16 प्रतिशत की तेजी में 13,776.58 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2,594 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,252 के शेयर गिरावट में और 1,192 के बढ़त में रहे 150 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।
निफ्टी भी 18.25 अंक की बढ़त में 11,601.15 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 11,639.55 अंक और निचला स्तर 11,538.60 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 30.40 अंक नीचे 11,552.50 अंक पर रहा।