दूसरे दिन भी बढ़त में रहा बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़े

शुक्रवार, 9 अगस्त 2019 (17:37 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर विदेशी निवेशकों को आयकर अधिभार से राहत दिए जाने की खबरों से बनी सकारात्मक धारणा के बल पर शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त का रुख बना रहा।

इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वालों संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 254.55 अंक बढ़कर 37,581.91 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 77.20 अंक बढ़कर 11,109.65 अंक पर रहा। बीएसई में दिग्गज कंपनियों की तरह ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का रुख बना रहा, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.77 प्रतिशत बढ़कर 13,670.05 अंक पर और स्मॉलकैप एक प्रतिशत चढ़कर 12,699.50 अंक पर रहा।

बीएसई के अधिकांश समूह बढ़त में रहे, जिसमें सबसे अधिक ऑटो में 1.99 प्रतिशत, वित्त में 1.44 प्रतिशत, उपभोक्ता वस्तुओं 1.39 प्रतिशत, रियलटी 0.97 प्रतिशत प्रमुख हैं। गिरावट में रहने वालों में धातु 0.83 प्रतिशत, टेलीकॉम 0.34 प्रतिशत, आईटी 0.28 प्रतिशत, टेक 0.36 प्रतिशत और पावर 0.22 प्रतिशत शामिल हैं। बीएसई में कुल 2,656 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें से 1,545 बढ़त में और 950 गिरावट में रहे जबकि 161 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ खुले जबकि यूरोपीय बाजार गिरावट में रहे। एशियाई बाजार में मिश्रित रुख देखा गया। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.23 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.08 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.69 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.71 प्रतिशत की गिरावट में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.89 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.44 प्रतिशत की बढ़त में रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी