मुंबई। सऊदी अरब के 2 कच्चे तेल संयंत्रों पर हुए हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को इस तेल की कीमतों में 19.5 फीसदी का उछाल आया, जिससे घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया।
यह 22 जून 1998 के बाद की इसकी सबसे बड़ी तेजी है। कच्चे तेल में भारी उछाल के कारण घरेलू बाजार में सेंसेक्स 180.43 अंक की गिरावट के साथ 37,204.56 अंक पर खुला और 37,111.29 अंक तक लुढ़क गया।
तेल उत्पादक कंपनियों में ओएनजीसी के शेयर 2.41 प्रतिशत चढ़े, जबकि तेल विपणन कंपनियों में सरकारी कंपनी इंडियन आयल का शेयर 3 प्रतिशत, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर 6- 6 प्रतिशत लुढ़क गए। तेल तथा पेट्रोलियम में कारोबार करने वाली निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़के।
यहवैश्विक उत्पादन का पांच प्रतिशत है। इससे देश में भी पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में तेज उछाल की आशंका है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 81.05 अंक लुढ़ककर 10, 994.85 पर खुला और 10,988.80 अंक तक लुढ़क गया। (वार्ता)