लगातार चौथे दिन चढ़ा बाजार, बढ़त में रहे सेंसेक्स और निफ्टी

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (17:24 IST)
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच निवेशकों की लिवाली से घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन चढ़ते हुए 2 सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। उतार-चढ़ाव से होता हुआ सेंसेक्स 92.90 अंक यानी 0.24 प्रतिशत चढ़कर 38,598.99 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.70 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त में 11,464.00 अंक पर बंद हुआ।

मझौली कंपनियों में जहां बिकवाली हावी रही, वहीं छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.14 प्रतिशत की गिरावट में 13,920.41 अंक पर आ गया जबकि स्मॉलकैप 0.21 प्रतिशत की बढ़त में 12,799.92 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस के शेयर साढ़े 3 फीसदी से ज्यादा चढ़े। ओएनजीसी में 2 प्रतिशत से अधिक और एचडीएफसी में करीब 2 प्रतिशत की तेजी रही। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर करीब पौने 3 प्रतिशत और वेदांता के करीब ढाई प्रतिशत टूट गए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी