बीएसई में अधिकांश समूह गिरावट में रहे जिसमें घातु में 2.29 प्रतिशत, रियलटी 1.99 प्रतिशत, बैंकिंग 1.91 प्रतिशत और बेसिक मटेरियल्स 1.60 प्रतिशत शामिल हैं। बढ़त में रहने वालों में एनर्जी 1.60 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2938 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1613 गिरावट में रहे जबकि 957 बढ़त में और 168 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर लगभग सभी प्रमुख बाजार गिरावट में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.54 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.89 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.85 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.82 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.86 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.33 प्रतिशत शामिल है।