मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 170 अंक से अधिक की तेजी के साथ 40,286.48 अंक पर बंद हुआ। अंतिम समय के कारोबार के दौरान बैंकिंग और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर में भारी लिवाली से बाजार में बढ़त के साथ बंद हुए।
बीएसई पर कारोबार के दौरान 322 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 170.42 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,286.48 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.65 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,872.10 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। इनमें 2.67 प्रतिशत तक की तेजी आई। वहीं इंडसइंड बैंक, वेदांता, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी तथा एचयूएल में 2.79 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। पूरे दिन उतार-चढ़ाव के बाद सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले चुनिंदा शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई।
रेटिंग एजेंसी का कहना है कि सरकार के विभिन्न उपायों से खपत मांग में नरमी का समाधान नहीं हो पा रहा। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल में मिलाजुला रुख रहा। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।