बीएसई में दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली देखी गई। बीएसई का मिडकैप 1.11 प्रतिशत गिरकर 14519.78 अंक पर और स्मॉलकैप 1.02 प्रतिशत फिसलकर 13145.27 अंक पर रहा। यूटिलिटी में सबसे अधिक 2.16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में कुल 2705 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1723 गिरावट में और 811 बढ़त में रहे, जबकि 171 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.95 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.14 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.09 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.22 प्रतिशत की गिरावट में रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.45 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.10 प्रतिशत की बढ़त में रहा।