बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्स 260 और निफ्टी 73 अंक चढ़ा
सोमवार, 13 जनवरी 2020 (17:41 IST)
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणामों से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाते हुए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स में 259.97 अंक और निफ्टी में 72.75 अंक की तेजी रही।
कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 259.97 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,859.69 अंक और निफ्टी 72.75 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,329.55 अंक पर रहा। अमेरिका और ईरान के बीच भू-राजनैतिक तनाव कम होने से विदेशों में लगभग सभी प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में रहे। साथ ही इंफोसिस तथा अन्य घरेलू कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम आने से घरेलू बाजार में भी निवेशकों की धारणा मजबूत रही।
रियलिटी, आईटी, टेक और दूरसंचार समूहों में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस के शेयर पौने 5 प्रतिशत चढ़े। इंडसइंड बैंक में सवा 3 फीसदी, भारती एयरटेल में ढाई और हिंदुस्तान यूनिलिवर में 2 प्रतिशत की तेजी रही। टीसीएस में सर्वाधिक एक फीसदी की गिरावट रही।
अन्य एशियाई बाजारों में रही तेजी के बीच सेंसेक्स 188.49 अंक चढ़कर 41,788.21 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ता हुआ शुरुआती कारोबार में ही यह गत दिवस के मुकाबले करीब 3 सौ अंक की बढ़त बनाता हुआ 41,899.63 अंक पर पहुंच गया। हालांकि अंत में यह 259.97 अंक की तेजी के साथ 41,859.69 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का उच्चतम बंद भाव है। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 41,720.76 अंक रहा।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.87 प्रतिशत चढ़कर 15,290.11 अंक पर और स्मॉलकैप 0.95 प्रतिशत की बढ़त में 14,282.09 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2,711 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,544 के शेयर बढ़त में और 984 के गिरावट में रहे, जबकि 183 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।
निफ्टी 39.90 अंक की बढ़त के साथ 12,296.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह भी 12,337.75 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाद में 12,285.80 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 72.75 अंक ऊपर 12,329.55 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 36 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 14 के लाल निशान में रहे।