आज चीन, जापान, दक्षिण कोरिया सहित कई एशियाई देशों के शेयर बाजारों को भारी नुकसान हुआ है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कोरोना की वजह से दुनिया में आर्थिक मंदी आने की चेतावनी दी है। कोरोना वायरस का प्रकोप अब चीन से बाहर दक्षिण कोरिया, इटली, ईरान जैसे देशों तक पहुंच गया है और यह तेजी से फैल रहा है।