बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 110 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (18:14 IST)
मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच ऊर्जा, आईटी, टेक और दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 110.02 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट में 44,149.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.05 अंक यानी 0.14 प्रतिशत फिसलकर 12,968.95 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 44,325.03 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 44,407.28 अंक के दिवस के उच्चतम और 43,995.41 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.25 प्रतिशत यानी 110.02 अंक की गिरावट में 44,149.72 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 12 कंपनियां हरे निशान में और 18 लाल निशान में बंद हुई।

निफ्टी भी तेजी में 13,012.05 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 13,035.30 अंक के दिवस के उच्चतम और 12,914.30 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.14 प्रतिशत लुढ़ककर 12,968.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 34 कंपनियां गिरावट में और 15 तेजी में रहीं जबकि एक कंपनी के शेयरों के दाम अपरिवर्तित बंद हुए।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 1.14 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.40 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगशैंग 0.28 प्रतिशत तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.29 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में जर्मनी के डैक्स में 0.35 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई, जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां लाल निशान में रहीं। पावर ग्रिड के शेयरों में आज सबसे अधिक 2.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा एचसीएल टेक, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, इंफोसिस, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनीलीवर, बजाजफिन सर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, एल एंड टी और सनफार्मा को भी नुकसान उठाना पड़ा।

 
सेंसेक्स की 12 कंपनियां हरे निशान में रहीं, जिनमें एशियन पेंट्स के शेयरों के दाम 2.85 प्रतिशत उछले। इसके अलावा टाइटन में 2.32 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 2.20 प्रतिशत, टाटा स्टील में 1.57 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 1.56 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.36 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.00 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 0.85 प्रतिशत, एचडीएफसी में 0.85 प्रतिशत, कोटक बैंक में 0.63 प्रतिशत, मारुति में 0.48 प्रतिशत और एनटीपीसी में 0.11 प्रतिशत की तेजी रही।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी