सेंसेक्स 549 अंक टूटा, निफ्टी 14450 अंक से नीचे

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (17:28 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुझान और इन्फोसिस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बिकवाली के दबावों के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स 549 अंक टूट गया। कारोबारियों ने कहा कि मौजूदा उच्च स्तर पर मुनाफावसूली से बाजार में उतार-चढ़ाव रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 549.49 अंक या 1.11 प्रतिशत के नुकसान से 49,034.67 अंक पर आ गया।इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 161.90 अंक या 1.11 प्रतिशत के नुकसान से 14,433.70 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत की गिरावट आई। एचसीएल टेक, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, आईटीसी, बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस के शेयर चढ़ गए।

रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख-रणनीति विनोद मोदी ने कहा कि उतार-चढ़ाव के बीच के यह (गिरावट) हैरान करने वाला नहीं है, क्योंकि पिछले कुछ दिन से बेंचमार्क सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे थे।अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग के हैंगसेंग में लाभ रहा, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में गिरावट आई।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में चल रहे थे।इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 1.77 प्रतिशत के नुकसान से 55.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी