शेयर बाजार नए शिखर पर, 49 हजार अंक के पार

बुधवार, 20 जनवरी 2021 (17:47 IST)
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आईटी, टेक, ऊर्जा और ऑटो समूहों में हुई लिवाली से घरेलू शेयर बाजार बुधवार को करीब एक प्रतिशत चढ़कर नए शिखर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 393.83 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की छलांग लगाकर 49,792.12 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 123.55 अंक यानी 0.85 प्रतिशत चढ़कर 14,644.70 अंक पर बंद हुआ।

विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों से आईटी और टेक कंपनियों में सबसे अधिक लिवाली हुई। बजट में आर्थिक गतिविधियों को गति देने वाले उपायों की उम्मीद में ऊर्जा और ऑटो समूहों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया।निवेशकों ने मझोली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 1.08 प्रतिशत चढ़कर 19,155.32 अंक पर और स्मॉलकैप 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,743.39 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में मारुति सुजुकी का शेयर पौने तीन प्रतिशत चढ़ा। टेक महिंद्रा में भी ढाई फीसदी से अधिक की तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी दो प्रतिशत के करीब चढ़े। पावरग्रिड में पौने दो फीसदी की गिरावट रही।

विदेशों में अधिकतर प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 1.08 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.71 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.47 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। हालांकि जापान का निक्की 0.38 प्रतिशत फिसल गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.71 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.20 प्रतिशत मजबूत हुआ।

सेंसेक्स 110.50 अंक की बढ़त में 49,508.79 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में कुछ देर के लिए यह लाल दिन में भी गया और 49,373.68 अंक तक उतर गया। हालांकि दुबारा हरे निशान में लौटने के बाद इसका ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ा। अंत में यह गत दिवस के मुकाबले 393.83 अंक ऊपर 49,792.12 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 3,175 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,582 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 1,429 के लाल निशान में बंद हुए जबकि शेष 164 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।

निफ्टी 17.15 अंक चढ़कर 14,538.30 अंक पर खुला। इसका दिवस का निचला स्तर 14,517.55 अंक और उच्चतम स्तर 14,666.45 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 123.55 अंक की बढ़त के साथ 14,644.70 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में ऑटो समूह का सूचकांक सबसे अधिक 2.18 प्रतिशत की तेजी रही। आईटी समूह का सूचकांक 1.75 प्रतिशत, ऊर्जा समूह का 1.55 प्रतिशत, टेक का 1.48 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल्स का 1.46 प्रतिशत और सीडीजीएंडएस का 1.30 प्रतिशत की बढ़त में रहा। एफएमसीजी, यूटिलिटीज और दूरसंचार समूहों को छोड़कर अन्य सभी समूहों के शेयर हरे निशान में रहे।

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति सुजुकी में 2.75 प्रतिशत की तेजी रही। टेक महिंद्रा का शेयर 2.67 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स दोनों का 1.98 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 1.91, इंफोसिस का 1.70, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 1.55, टीसीएस और भारतीय स्टेट बैंक दोनों का 1.32, एचडीएफसी का 1.28, अल्ट्राटेक सीमेंट का 1.05, एक्सिस बैंक का 1.01, एलएंडटी का 0.89, आईसीआईसीआई बैंक का 0.82, इंडसइंड बैंक का 0.79, ओएनजीसी का 0.76, टाइटन का 0.72, भारती एयरटेल का 0.62, बजाज फाइनेंस का 0.41 और बजाज फिनसर्व का 0.18 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ।

पावरग्रिड में 1.75 प्रतिशत की गिरावट रही। एनटीपीसी का शेयर 1.35 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक का 0.83, आईटीसी का 0.59, नेस्ले इंडिया का 0.44, हिंदुस्तान यूनिलिवर का 0.37, सनफार्मा का 0.30, कोटक महिंद्रा बैंक का 0.15, बजाज ऑटो का 0.11 और डॉ. रेड्डीज बैंक का 0.04 प्रतिशत टूट गया।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी