बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 19.69 अंक गिरा

बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (18:44 IST)
मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बुधवार को प्रमुख सूचकांकों में हल्की गिरावट दर्ज की गई। हाल की तेजी के बाद पिछले 2 दिन से मुनाफा वसूली से बिकवाली का दबाव है। वैश्विक बाजारों में तेजी के समाचारों के बावजूद स्थानीय बाजार में उठापटक दिखी। बीएसई सेंसेक्स कुल 666.64 अंक के दायरे की घटबढ़ के बाद अंत में 19.69 अंक यानी 0.04 प्रतिशत फिसलकर 51,309.39 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी भी 2.80 अंक यानी 0.02 प्रतिशत नीचे खिसककर 15,106.50 अंक रहा। एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, ओएनजीसी ,एलएंडटी तथा एसबीआई में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इसके विपरीत बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, और टीसीएस जैसे प्रमुख शेयरों में हल्का सुधार रहा।

कारोबारियों के मुताबिक, निवेशकों ने सूचकांक के ऊपर स्तर पर मुनाफा वसूली करना बेहतर समझा, जिसके चलते बाजार में दबाव देखने को मिला। बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान बैंकिंग शेयरों में गिरावट हुई, जबकि ऑटो, रियल्टी और उपभोक्ता शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि तिमाही आय में बढ़ोतरी के चलते अमेरिकी बाजार सकारात्मक बने रहे। इस दौरान बीएसई टेलीकॉम, बैंक, कैपिटल गुड्स, पावर और एफएमसीजी सूचकांक में गिरावट हुई, जबकि रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो और एनर्जी में बढ़त रही।

एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सोल लाभ में रहे। दोपहर बाद खुले यूरोपीय बाजारों में भी शुरू में तेजी का रुझान था। विदेशी विनिमय बाजार में रुपया तीन पैसे सुधरकर 72.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

वैश्विक जिंस बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.23 प्रतिशत चढ़कर 61.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजारों के आंकड़े के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) मंगलवार को भारत के शेयर बाजारों में 1300.65 करोड़ रुपए के शुद्ध लिवाल रहे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी