मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों और लगातार विदेशी कोषों के बाहर जाने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 650 अंकों से ज्यादा टूट गया, वहीं निफ्टी 183 अंक लुढ़ककर 17581 के स्तर पर आ गया।
इसके अलावा मारुति, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व भी लाल निशान में थे। दूसरी ओर, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और आईटीसी में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 372.32 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,636.01 पर बंद हुआ था।
गुरुवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2,69,20,196.99 करोड़ रुपए था, जो सोमवार को 5,41,733.61 करोड़ रुपए घटकर 2,63,78,463.38 करोड़ रुपए हो गया। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत गिरकर 78.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।