चौतरफा लिवाली से बाजार में तेजी, सेंसेक्स 696 अंक उछला

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (17:24 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजार की तेजी के बीच देश की अर्थव्यवस्था के दीर्घकालिक विकास को गति देने वाले बजट से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन भी एक प्रतिशत से अधिक की तेज रफ्तार पर सवार रहा। इस बीच सेंसेक्स 696 अंक की छलांग लगाकर 59 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर 59558.33 पर रहा।

आईटीसी, टीसीएस, एसबीआई, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल समेत 21 दिग्गज कंपनियों में हुई जबरदस्त लिवाली की बदौलत बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 695.76 अंक की छलांग लगाकर 59 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 59558.33 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 203.15 अंक उछलकर 17780 अंक पर रहा। लगातार तीन दिन में सेंसेक्स 2300 अंक से अधिक चढ़ गया है। सोमवार को इसमें 814 अंक, मंगलवार को 848 अंक की तेजी रही है।

दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई। इस दौरान मिडकैप 1.08 प्रतिशत मजबूत होकर 25,146.13 अंक और स्मॉलकैप 1.54 फीसदी की तेज उड़ान भरकर 29,950.60 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 3457 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2299 में लिवाली जबकि 1062 में बिकवाली हुई वहीं 96 के भाव स्थिर रहे। एनएसई में 40 कंपनियों के शेयर चढ़े जबकि नौ गिर गए वहीं एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।

चौतरफा लिवाली से बीएसई के सभी 19 समूहों में तेजी रही। इस दौरान बेसिक मैटेरियल्स 0.68, सीडीजीएस 0.69, एफएमसीजी 0.90, वित्त 2.00, हेल्थकेयर 1.44, इंडस्ट्रियल्स 0.79, आईटी 1.22, दूरसंचार 0.87, यूटिलिटीज 0.40, बैंकिंग 2.08, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.50, धातु 0.89, तेल एवं गैस 0.54, रियल्टी 1.38 और टेक समूह के शेयरों में 1.10 फीसदी की बढ़त रही।

वैश्विक बाजार में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.74, जर्मनी का डैक्स 0.68, जापान का निक्केई 1.68 और हांगकांग का हैंगसैंग 1.07 फीसदी चढ़ गया जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.97 फीसदी गिर गया।

सेंसेक्स की शुरुआत काफी मजबूत रही और यह करीब 431 अंक की तेजी लेकर 59,293.44 अंक पर खुला। हालांकि बिकवाली के दबाव में यह दोपहर से पहले 59,193.05 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन लिवाली के दम पर लगातार बढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 59,618.51 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

अंत में पिछले दिवस के 58,862.57 अंक की तुलना में 1.18 फीसदी की उछाल लेकर 59,558.33 अंक पर रहा।
निफ्टी भी 129 अंक बढ़कर 17,706.20 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17,674.80 अंक के न्यूनतम जबकि 17,794.60 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,576.85 अंक के मुकाबले 1.16 फीसदी की तेजी लेकर 17,780 अंक पर पहुंच गया

इस दौरान मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में इंडसइंड बैंक 5.57, बजाज फिनसर्व 5.13, एचसीएल टेक 3.40, बजाज फाइनेंस 3.17, कोटक बैंक 3.01, एक्सिस बैंक 2.93, डॉ. रेड्डी 2.57, एचडीएफसी बैंक 2.19, विप्रो 1.97, एचडीएफसी 1.87, आईटीसी 1.73, टीसीएस 1.48, एसबीआई 1.43, टाइटन 1.32, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.91, इंफोसिस 0.90, पावरग्रिड 0.54, आईसीआईसीआई बैंक 0.48, भारती एयरटेल 0.30, रिलायंस 0.13 और एशियन पेंट 0.01 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं नुकसान उठाने वाली कंपनियों में टेक महिंद्रा 1.61, नेस्ले इंडिया 1.03, अल्ट्रासिमको 0.97, मारुति 0.48, एलटी 0.47, सन फार्मा 0.33, एनटीपीसी 0.21, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.14 और टाटा स्टील 0.01 प्रतिशत शामिल हैं।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी