जंग से सहमा बाजार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स लुढ़का, निफ्टी भी टूटा

सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (10:43 IST)
रूस और यूक्रेन के बीच जारी संकट के गहराने से आज एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को सभी अनुमानों के विपरीत जोरदार गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्‍स 1000 अंकों से ज्‍यादा गिरकर फिर 55 हजार से नीचे पहुंच गया।

खबरों के अनुसार, सुबह 10 बजे सेंसेक्स 790.95 अंक यानी 1.42 प्रतिशत गिरावट के साथ 55,067.57 अंक पर ट्रेड कर रहा था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 231.70 अंक यानी 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 16426 अंक पर ट्रेड कर रहा था।
Koo App

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की वजह से निवेशकों का भरोसा फिर डगमगाया और उन्‍होंने बिकवाली शुरू कर दी। सेंसेक्‍स ने 530 अंकों की गिरावट के साथ 55,329 पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि निफ्टी 177 अंकों के नुकसान के साथ 16,481 पर खुला। भारी गिरावट के बावजूद फ्यूचर रिटेल के शेयरों में भारी तेजी दिख रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी