दिवाली के दिन शाम 6.30 बजे से होगा मुहूर्त कारोबार

बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 (15:41 IST)
मुंबई। दिवाली के मौके पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में शाम 6.30 से 7.30 बजे तक मुहूर्त कारोबार होगा।
 
बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि वैसे बाजार में अवकाश रहेगा लेकिन लक्ष्मी पूजन के लिए 1 घंटे के लिए कारोबार होगा। प्री-ओपनिंग सत्र शाम 6.15 बजे शुरू होगा और क्लोजिंग तथा पोस्ट क्लोजिंग रात 8 बजे तक चलेगी। 
 
शेयर बाजार के कारोबारी दिवाली के दिन मुहूर्त कारोबार के दौरान शेयर खरीदना शुभ मानते हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी