सेंसेक्स ने लगाई छलांग, निफ्टी भी उछला

बुधवार, 30 अगस्त 2017 (17:11 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच कम भाव पर हुई लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार की गिरावट से उबरता हुआ आज 258.07 अंक की बढ़त के साथ 31,646.46 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88.35 अंक चढ़कर 9,884.40 अंक पर बंद हुआ।
      
उत्तर कोरिया द्वारा उत्तरी जापान के ऊपर से मिसाइल दागे जाने की घटना से अमेरिका और उसके बीच तनाव गहराने की आशंका कम होने से निवेशकों की धारणा को मजबूती मिली और एशियाई शेयर बाजार में जमकर लिवाली हुई।  
      
बीएसई के सभी 20 समूहों में आज लिवाली का जोर रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सात लाल निशान में और शेष 23 हरे निशान में रहीं। इसी तरह निफ्टी की 51 कंपनियों में से 38 कंपनियों में लिवाली हुई, जबकि 11 गिरावट में रहीं।
       
सेंसेक्स आज 146.18 अंक की तेजी में 31,534.57 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 31,727.98 अंक के दिवस के उच्चतम और 31,533.02 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.82 फीसदी उछलकर 31,646.46 अंक पर बंद हुआ।
      
सेंसेक्स की तरह निफ्टी का भी ग्राफ रहा और यह 63.45 अंक चढ़कर 9,859.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 9,909.45 अंक के दिवस के उच्चतम और 9,850.80 अंक के निचले स्तर से होता हुआ कारोबार समाप्ति पर गत दिवस की तुलना में 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,884.40 अंक पर रहा।
      
दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझोली कंपनियों में अधिक लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 1.49 प्रतिशत अर्थात 228.19 अंक चढ़कर 15,505.84 अंक पर और स्मॉलकैप 1.33 प्रतिशत अर्थात 208. 21 अंक चढ़कर 15,864.23 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,702 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,788 तेजी में और 793 गिरावट में रहीं, जबकि 121 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी