वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 176 अंक चढ़ा

गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (18:07 IST)
मुंबई। वैश्विक शेयर बाजारों में लौटी तेजी और घरेलू स्तर पर मजबूत निवेश धारणा के दम पर गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 176.26 अंक चढ़कर 33,969.64 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.60 अंक की बढ़त में 10,504.80 अंक पर रहा।


चौतरफा लिवाली के बीच बाजार को सबसे ज्यादा समर्थन धातु, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और पूंजीगत वस्तुओं के समूह से मिला। सेंसेक्स में टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा पौने तीन प्रतिशत चढ़े। डॉ. रेड्डीज लैब और एलएंडटी के शेयरों में भी तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी रही।

सेंसेक्स 119.11 अंक की तेजी के साथ 33,912.49 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। पहले घंटे के कारबार में ही इसका दिवस का निचला स्तर 33,802.13 अंक दर्ज किया गया। लिवाली के दम पर इसके बाद धीरे-धीरे इसका ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ता गया। कारोबार की समाप्ति से पहले 33,995.40 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ, अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 0.52 प्रतिशत यानी 176.26 अंक ऊपर 33,969.64 अंक पर रहा।

निफ्टी में आरंभ में सेंसेक्स की तुलना में कम तेजी रही, हालांकि अंत में यह सेंसेक्स से अधिक मजबूती के साथ बंद हुआ। यह 26.20 अंक चढ़कर 10,469.40 अंक पर खुला। आरंभिक कारोबार में कुछ देर के लिए लाल निशान में 10,441.45 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी उतरा। इसके बाद इसमें भी लगातार तेजी का रुख रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 0.59 प्रतिशत यानी 61.60 अंक ऊपर 10,504.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में 34 में बढ़त और शेष 16 में गिरावट रही।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.71 प्रतिशत चढ़कर 17,945.62 अंक पर और स्मॉलकैप 0.88 प्रतिशत की बढ़त में 19,515.64 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 3,018 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,915 के शेयर हरे और 1,002 के लाल निशान में बंद हुए जबकि 101 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी