सेंसेक्स उछला, निफ्टी हुआ मजबूत

सोमवार, 16 अप्रैल 2018 (17:26 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिलेजुले संकेतों के बीच थोक महंगाई दर में नरमी और रियल्टी, स्वास्थ्य तथा एफएमसीजी समूह में हुई लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार लगातार 8वें दिन मजबूती में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 112.78 अंक की तेजी में 34,305.43 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 47.75 अंक की बढ़त में 10,528.35 अंक पर बंद हुआ।


सेंसेक्स की शुरुआत गिरावट में हुई और यह 34,000 के आंकड़े से लुढ़कता हुआ 33,944.73 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह फिसलकर 33,899.34 अंक के दिवस की निचले स्तर तक गया। कारोबार के उत्तरार्द्ध में हीरो मोटाकॉर्प्स और कोटक बैंक के शेयरों की कीमत में आई तेजी और थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी होने के बाद निवेशकों की धारणा में सुधार से 34,341.46 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 34,305.43 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियां हरे निशान में रहीं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक मार्च में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर 2.47 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि इससे पिछले वर्ष के इसी माह में यह आंकड़ा 5.11 प्रतिशत रहा था। निफ्टी की शुरुआत भी कमजोर रही और यह 10,398.30 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,396.35 अंक के निचले और 10,540.15 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ 10,528.35 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की 50 में से 34 कंपनियां हरे निशान में और 16 लाल निशान में रहीं। विश्लेषकों के मुताबिक सीरिया पर गत शनिवार को अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन द्वारा 105 मिसाइलें दागे जाने के बाद वैश्विक मंच पर हलचल मच गई है। रूस ने इस हमले की कड़ी निंदा की है जबकि जर्मनी ने समर्थन किया है। सीरिया को लेकर जारी तनातनी से आशंकित निवेशकों का रुझान शेयर बाजार में घटता दिख रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी पर फिलहाल घरेलू कारक अधिक हावी हैं जिससे यह अपनी तेजी बरकरार रख पाए हैं।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियां भी निवेशकों को आकर्षित कर पाईं। बीएसई की मिडकैप 0.34 प्रतिशत यानी 56.55 अंक की तेजी में 16,734.31 अंक पर और स्मॉलकैप 0.56 प्रतिशत यानी 100.26 अंक की बढ़त में 18,082.25 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,876 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 207 कंपनियों के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि 1,416 में गिरावट और 1,253 में तेजी रही। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी