Share bazaar News: विदेशी पूंजी की निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex ) शुरुआती कारोबार में 232.93 अंक की गिरावट के साथ 82,267.54 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 71.4 अंक फिसलकर 25,078.45 अंक पर आ गया। दूसरी ओर अमेरिकी डॉलर (US dollar) में मजबूती और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच रुपया (rupee) सोमवार को शुरुआती कारोबार में 17 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.97 पर आ गया।
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
रुपया शुरुआती कारोबार में 17 पैसे टूटकर 85.97 प्रति डॉलर पर : अमेरिकी डॉलर में मजबूती और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 17 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.97 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी व्यापार शुल्कों को लेकर अनिश्चितताओं ने रुपए पर और दबाव डाला।
घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 295.37 अंक की गिरावट के साथ 82,205.10 अंक पर जबकि निफ्टी 71.4 अंक फिसलकर 25,078.45 अंक पर पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,104.22 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)