Share Bazaar में तेजी जारी, Sensex और Nifty नए शिखर पर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (18:11 IST)
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 666 अंक से अधिक उछलकर अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। एनएएसई निफ्टी भी 211.90 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,216.05 अंक के अपने नए शिखर पर पहुंच गया।
 
कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच वाहन और बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। बीएसई सेंसेक्स 666.25 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 85,836.12 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 760.56 अंक चढ़कर 85,930.43 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।
ALSO READ: Share Market : Sensex पहली बार 85 हजार के पार, Nifty ने भी छुआ शिखर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 211.90 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,216.05 अंक के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 246.75 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 26,250.90 अंक तक चला गया था।
 
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से मारुति में करीब पांच प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस और नेस्ले के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। लार्सन एंड टुब्रो और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, चीन में हाल में जो आर्थिक प्रोत्साहन उपायों की घोषणा हुई है, उससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। इसके कारण वैश्विक बाजारों खासकर एशिया के अन्य बाजारों में सकारात्मक रुख रहा। इसके अलावा अमेरिका में स्थिर आर्थिक आंकड़ों के साथ बाजार में परिदृश्य सकारात्मक बना हुआ है।
ALSO READ: US फेड के इस फैसले के बाद बाजार ने रचा इतिहास, Sensex और Nifty नए शिखर पर
नायर ने कहा, भारतीय बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है। इससे यह उम्मीद की जा रही है कि कंपनियों का वित्तीय परिणाम चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में अच्छा रहेगा। सरकार का व्यय अच्छा रहने से यह उम्मीद और मजबूत हुई है। छोटी कंपनियों से संबंधित बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.39 प्रतिशत नीचे आया जबकि मझोली कंपनियों से जुड़ा मिडकैप सूचकांक मामूली 0.01 प्रतिशत के नुकसान में रहा।
 
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा, वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के मासिक निपटान के अंतिम दिन बाजार करीब एक प्रतिशत लाभ में रहा। अनुकूल वैश्विक संकेतकों और विभिन्न क्षेत्रों में बारी-बारी लिवाली से सूचकांक हर सप्ताह नए शिखर पर पहुंच रहा है।
ALSO READ: Share Market : Sensex पहली बार 84 हजार के पार, Nifty भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
एशिया के अन्य बाजारों में स्थिति शानदार रही। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग उल्लेखनीय रूप से लाभ में रहे। यूरोपीय बाजार दोपहर के कारोबार में सकारात्मक दायरे में थे। अमेरिकी बाजारों में बुधवार को गिरावट थी। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 973.94 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,778.99 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.14 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 255.83 अंक चढ़कर 85,169.87 के नए रिकॉर्ड स्तर पर और एनएसई निफ्टी 63.75 अंक की बढ़त के साथ 26,004.15 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ था।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी