Share Bazaar में लौटी तेजी, Sensex रिकॉर्ड ऊंचाई पर, Nifty ने भी छुआ नया शिखर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (19:10 IST)
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 98 अंक की बढ़त के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी कारोबार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने में सफल रहा। विदेशी कोषों के निवेश के बीच ऊर्जा और बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार को तेजी मिली।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 97.84 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई 82,988.78 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 293.4 अंक चढ़कर नए शिखर 83,184.34 अंक तक चला गया था।
ALSO READ: शेयर बाजार नए शिखर पर, Sensex 1500 से ज्‍यादा अंक उछला, Nifty ने भी रचा इतिहास
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 27.25 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,383.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 89.2 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 25,445.70 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी सबसे ज्यादा 2.44 प्रतिशत के लाभ में रही। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर भी प्रमुख रूप से बढ़त में रहे।
 
दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस में तीन प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, अडाणी पोर्ट और एशियन पेंट्स में भी नुकसान रहा। जियोजीत फाइनेंशियल के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, विदेशी पूंजी का प्रवाह और घरेलू वृद्धि में स्थिरता की उम्मीद निवेशकों की धारणा को आशावादी बनाए रख सकती है।
ALSO READ: Share Bazaar : 3 दिन बाद लौटी तेजी, Sensex 376 अंक चढ़ा, Nifty भी 24 हजार के पार
व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.28 प्रतिशत चढ़ने में सफल रहा जबकि मिडकैप में 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली। प्रभुदास लीलाधर फर्म के परामर्श प्रमुख (पीएल कैपिटल) विक्रम कसट ने कहा, भारतीय बाजारों ने अपना तेजी का रुख कायम रखा और निफ्टी अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।
 
कसट ने कहा, इसके पीछे विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लिवाली और मजबूत बाजार दायरे की अहम भूमिका रही। हालांकि फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशक सतर्कता के साथ आशावादी रह सकते हैं। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा। जापान, चीन और दक्षिण कोरिया में अवकाश के कारण बाजार बंद रहा। यूरोपीय बाजारों में कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे थे।
ALSO READ: Share Market : शेयर बाजार में बहार, Sensex व Nifty नए शिखर पर
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,364.82 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,532.18 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत चढ़कर 71.90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 71.77 अंक टूटा था, जबकि निफ्टी में 32.40 अंक की गिरावट आई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी