Share Market : सेंसेक्स रहा स्थिर, निफ्टी में मामूली गिरावट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 6 मई 2024 (17:02 IST)
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को सीमित दायरे में कारोबार हुआ और बीएसई सेंसेक्स लगभग स्थिर रहा। वहीं निफ्टी 33.15 अंक की गिरावट के साथ 22,442.70 अंक पर बंद हुआ। उच्च मूल्यांकन को लेकर चिंता के बीच निवेशकों की सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार एक दायरे में रहा।
ALSO READ: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स फिर 74000 पार
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 17.39 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 73,895.54 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74,359.69 अंक तक गया जबकि नीचे में 73,786.29 अंक तक आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.15 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,442.70 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक पांच प्रतिशत चढ़ गया। बैंक का लाभ मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,302 करोड़ रुपए रहने की सूचना के बाद इसका शेयर चढ़ा। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक में भी प्रमुख रूप से तेजी रही।
ALSO READ: GST संग्रह और विनिर्माण के आंकड़ों से शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 128 अंक चढ़ा
दूसरी तरफ टाइटन सात प्रतिशत लुढ़क गया। कंपनी का मार्च तिमाही का वित्तीय परिणाम निवेशकों को उत्साहित करने में विफल रहा। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर भी नुकसान में रहे।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू सूचकांक सीमित दायरे में रहे। उन्होंने कहा, अधिक मूल्यांकन और मुनाफावसूली से अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाले सूचकांकों (लार्जकैप, स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांक) में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.62 डॉलर प्रति बैरल रहा।
ALSO READ: Share bazaar: भारी मुनाफावसूली से लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 733 और निफ्टी 172 अंक फिसला
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,391.98 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में रहे। जापान और दक्षिण कोरिया के बाजार अवकाश के कारण बंद रहे।
 
यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को बढ़त में रहा था। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 732.96 अंक के नुकसान में रहा था और एनएसई निफ्टी 172.35 अंक टूटा था। (भाषा)
Edited by : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी