निफ्टी 10,500 अंक के पार, सेंसेक्स में भी उछाल

गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (11:41 IST)
मुंबई। दिसंबर डेरीवेटिव सौदों का गुरुवार को आखिरी दिन होने के चलते सेंसेक्स में सुधार देखा गया और निफ्टी भी 10,500 अंक के पार पहुंच गया।
 
शुरुआती कारोबार में 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 25.15 अंक यानी 0.23% सुधरकर 10,515.90 अंक पर खुला।
 
इसी प्रकार 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 63.24 अंक यानी 0.18% चढ़कर 33,975.05 अंक पर खुला है। पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 98.80 अंक की गिरावट देखी गई थी।
 
ब्रोकरों के अनुसार विदेशी पूंजी के लगातार प्रवाह के बीच निवेशकों के ब्लूचिप कंपनियों में ताजा लिवाली करने से बाजार में उछाल देखा गया है। वालस्ट्रीट से सकारात्मक संकेत मिलने से भी बाजार में धारणा मजबूत हुई लेकिन तेल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद एशियाई बाजारों के रुख में परिवर्तन आया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें