नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला गुरुवार को लगातार दूसरे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 595 अंक और चढ़ गया। सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त से भी बाजार की धारणा को बल मिला।
मई के डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान से पहले बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 595.37 अंक या 1.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,200.59 अंक पर बंद हुआ। दिन में यह 32,267.23 अंक का भी गया था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 175.15 अंक या 1.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,490.10 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में एलएंडटी का शेयर 6 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी और एचसीएल टेक के शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी ओर आईटीसी, एसबीआई और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में रहे।