सेंसेक्स 150 अंक से अधिक चढ़ा, इन शेयरों में तेजी

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (11:10 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुख के बीच मारुति, टाइटन और बजाज फिनसर्व के शेयर में वृद्धि से शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स मंगलवार को 150 अंक से अधिक चढ़ गया।
 
इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 156.46 अंक की बढ़त लेकर 57,777.65 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 48.75 अंक की वृद्धि के साथ 17,262.35 पर आ गया।
 
सेंसेक्स में सबसे अधिक करीब 1.83 प्रतिशत की वृद्धि मारुति के शेयर में हुई। साथ ही टाइटन, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी तरफ पावर ग्रिड, टीसीएस, एसबीआई, एनटीपीसी और इंफोसिस के शेयर लाल निशान में रहे।
 
Koo App
At 9.40 a.m., Sensex traded at 57,831 points, up 0.4 per cent or 211 points from the previous close of 57,621 points. It opened at 57,800 points. #Nifty50 traded at 17,265 points, up 0.3 per cent or 52 points from the previous close of 17,214 points. It opened at 17,280 points. - IANS (@IANS) 8 Feb 2022
इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,023.63 अंक की गिरावट लेकर 57,621.19 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 302.70 अंक फिसलकर 17,213.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
 
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग और शंघाई के शेयर मध्य सत्र सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल और टोक्यो इस दौरान लाभ में थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी