रुपए में सुधार ने भी बाजार को समर्थन दिया है। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 104.02 अंक यानी 0.32% चढ़कर 32,028.43 पर खुला है। पिछले 3 सत्रों के कारोबार में इसमें 332.38 अंक की बढ़त देखी गई है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40.50 अंक यानी 0.40% सुधरकर 10,057.45 अंक पर खुला है। (भाषा)