विदेशी बाजारों में तेजी से मंगलमय हुआ शेयर बाजार

मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (18:27 IST)
मुम्बई। विदेशी बाजारों में रही तेजी के बीच भारत की विकास दर के संबंध में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की सकारात्मक रिपोर्ट और कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणामों से उत्साहित घरेलू निवेशकों की जोरदार लिवाली से बीएसई केा सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी जबरदस्त छलांग लगाकर लगातार पांचवें दिन रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।


निवेश धारणा मजबूत रहने से सेंसेक्स 0.96 प्रतिशत यानी 341.97 अंक चढ़कर 36,139.98 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 1.07 प्रतिशत यानी 117.50 अंक की बढ़त के साथ 11,083.70 अंक पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह बुधवार को सेंसेक्स 35 हजार अंक के स्तर को पहली बार पार किया था और उसके बाद लगातार तेजी का रूख कायम रहा और मात्र पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 35 हजारी से 36 हजारी हो गया है।

आईएमएफ ने भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत देते हुए कल जारी अपनी रिपोर्ट में वर्ष 2018-19 में भारत की 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। आईएमएफ के मुताबिक भारत तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में चीन को पछाड़ते हुए अव्वल रहेगा। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भी डेट और इक्विटी में 20.64 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।

अमेरिका में शटडाउन खत्म होने और आईएमएफ की रिपोर्ट से मजबूत हुई घरेलू निवेशकों की धारणा से सेंसेक्स आज 70.18 अंक की छलांग लगाकर 35,868.19 अंक पर खुला। पूरे दिन यह हरे निशान में रहा। कारोबार के दौरान 35,863.98 अंक के निचले और 36,170.83 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 341.97 अंक की तेजी में पहली बार 36 हजार के पार 36,139.98 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में मात्र छह कंपनियां लाल निशान में रहीं। शेष 24 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह 31.20 अंक की बढ़त लेता हुआ 10,997.40 अंक पर खुला। यह कारोबार के दौरान 10,994.55 अंक के निचले और 11,092.90 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 117.50 अंक की बढ़त में 11,083.70 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी की 35 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। बीएसई के 20 में से 19 समूहों का सूचकाकं हरे निशान में रहा। मात्र सीडी समूह में सूचकांक में 0.33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में आज 3,064 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,375 कंपनियों के शेयर तेजी में,1,533 कंपनियों के गिरावट में और 137 बिना की परिवर्तन के बंद हुए। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मंझोली कंपनियों में लिवाली का अधिक जोर रहा।

बीएसई का मिडकैप 1.13 प्रतिशत यानी 202.23 अंक की तेजी में 18,078.73 अंक पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 0.22 प्रतिशत यानी 43.15 अंक की बढ़त में 19,651.16 अंक पर रहा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.29 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.38 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। अधिकतर एशियाई बाजारों में आज बढ़त का रुख रहा।

बीएसई के 20 समूहों में धातु समूह के सूचकांक में सबसे अधिक 4.29 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बेसिक मैटेरियल में 1.34, सीडीजीएस में 0.35, ऊर्जा में 1.51, एफएमसीजी में 0.52, वित्त में 0.98, स्वास्थ्य में 0.94, इंडस्ट्रियल्स में 0.31, आईटी में 1.20, दूरसंचार में 0.30, यूटिलिटीज में 0.76, ऑटो में 0.30,बैंकिंग में 1.63, कैपिटल गुड्स में 0.65, तेल एवं गैस में 1.93, बिजली में 0.47, रिएल्टी में 0.51,टेक में 0.92 ऑर पीएसयू में 2.15 प्रतिशत की तेजी रही।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से छह कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। आईटी कंपनी विप्रो के शेयरों में सबसे अधिक 1.50 प्रतिशत की गिरावट रही। टाटा मोटर्स के शेयरों के भाव 0.83, एशियन पेंट्स के 0.75, एचडीएफसी बैंक के 0.64, टीसीएस के 0.42 और अदानी पोटर्स के 0.06 प्रतिशत लुढ़क गए। भारतीय स्टेट बैंक ने आज सर्वाधिक मुनाफा कमाया।

बैंक के शेयरों में 3.84 प्रतिशत की तेजी रही। इसके साथ ही टाटा स्टील के शेयरों ने 3.72, ओएनजीसी ने 3.60, आईसीआईसीआई बैंक ने 3.06, कोल इंडिया ने 3.04, इंडसइंड बैंक ने 2.37, इंफोसिस ने 2.16, एक्सिस बैंक ने 1.28,डॉ रेड्डीज ने 1.24, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 1.14, रिलायंस ने 1.08, आईटीसी ने 1.08,यस बैंक ने 1.01,मारुति ने 0.97, हिंदुस्तान यूनीलीवर ने 0.91,एल एंड टी ने 0.76,बजाज ऑटो ने 0.68, एचडीएफसी ने 0.58, हीरो मोटोकॉर्प्स ने 0.56, पावर ग्रिड ने 0.51, सन फार्मा ने 0.31, भारती एयरटेल ने 0.25, एनटीपीसी ने 0.12 और कोटक बैंक ने 0.07 प्रतिशत की छलांग लगाई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी