Share Market में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 72 हजार अंक के पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (10:55 IST)
Share Market Update : विदेशी कोषों के ताजा प्रवाह के बीच घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 308.91 अंक उछलकर 72156.48 पर पहुंच गया। निफ्टी 91 अंक चढ़कर 21749.60 पर रहा।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तेजी आई। वहीं नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,513.41 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी