सामग्री :
2 लीटर दूध, 50 ग्राम मावा, 2 मुट्ठी बासमती चावल, 1/2 कटोरी मेवे की कतरन, 4 बड़े चम्मच शकर, 1/2 पिसी इलायची, 3-4 लच्छे केसर, चुटकी-भर मीठा पीला रंग।
चावल पकने के बाद शकर डालें और शक्कर गलने तक दूध को लगातार चलाती रहें। बीच में छोड़े नहीं। अब मावे को किसनी से कद्दूकर कर लें और खीर में मिला दें। जब खीर अच्छी तरह गाढ़ी हो जाए तब उसमें मेवे की कतरन, इलायची डालें। एक अलग कटोरी में थोड़ा-सा गरम दूध लेकर केसर 5-10 मिनट के लिए उसमें गला दें। तत्पश्चात केसर घोंटें और उबलती खीर में डाल दें।