Holi Recipe : होली के त्योहार पर अधिकतर घर में गुझिया बनाकर इसे सेलिब्रेट किया जाता है। कई घर ऐसे होते हैं, जहां तरह-तरह के पकवान जैसे गुजिया, मालपुआ, मठरी, निमकी, श्रीखंड आदि बनाए जाते हैं तथा होली खेलने आए मेहमानों के साथ इन पकवानों को खाकर होली का मजा दुगुना किया जाता है। आज हम यहां होली की विशेष डिश में लेकर आएं हैं, मावा भरी गुझिया/ गुजिया बनाने की सरल रेसिपी।
ALSO READ: होली पर बनाएं ये मजेदार कुरकुरा स्नैक्स, अभी नोट करें रेसिपी