- राजश्री
सामग्री :
2 कटोरी उड़द दाल का आटा (बेसन), 2 कटोरी चीनी, पाव कप दूध, 1 छोटा चम्मच इलायची पावडर, पाव कटोरी काजू-बादाम, पिस्ता की कतरन, केसर 5-6 लच्छे, 1 चुटकी मीठा पीला रंग, तलने के लिए देसी घी (पर्याप्त मात्रा में)।
फिर एक कड़ाही में घी गर्म करके छेद वाली स्टील की चलनी या झारे की सहायता से थोड़ी-थोड़ी करके सारे घोल की बूंदी बनाते जाइए और चाशनी में डालते जाइए। जब बूंदी पूरी तरह चाशनी पी लें, तब उसे एक थाली में निकाल लें और हाथ पर हल्का-सा घी या पानी लगाकर हल्के से दबाते हुए सभी बूंदी के लड्डू तैयार कर लें।