सर्दियों के ठंड से निजात दिलाएगा गरमा-गरम पिंडखजूर का हलवा

सामग्री :
 
2 कप पिंडखजूर, 1 कटोरी गीला नारियल कद्दूकस किया हुआ, 1 कप मावा, 1/2 कप चीनी, 1/2 कटोरी कटे मेवे की कतरन, 1/2 कप घी। 
 
विधि :
 
पहले खजूर को धो लें। फिर उनके बीज निकालें और पेस्ट बना लें। अब एक पैन में घी गर्म करके खजूर पेस्ट को 2-3 मिनट धीमी आंच पर भूनें। 
 
फिर इसमें मावा, नारियल और चीनी डालकर भूनें। जब मिश्रण सूखने लगे तब मेवे से डालें और कुछ देर हिलाएं। अब गैस बंद कर दें। ठंड के दिनों में सेहत के लिए लाभदायी गरमा-गरम पिंडखजूर का हलवा खुद भी खाएं और सभी को खिलाएं।

ALSO READ: सर्दी में सेहत बनाएं स्वादिष्ट गर्मागर्म हलवा
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी